Noida
नोएडा के सेक्टर 104 भू माफिया की दबंगई, आधा दर्जन से ज्यादा दबंग महिला के साथ मार पिटाई और छेड़खानी की ओर बड़ी बेहरमी से पीटा,नोएडा पुलिस एफआईआर लिखने से कर रही मना,
एंकर : नोएडा के सेक्टर 104 के पास कुछ लोकल के दबंग भू माफिया और नजदीकी के चौकी इंचार्ज की मिली भगत से चलाया जाता है अवैध रूप से जमीन पर कब्जा दरअसल मामला नोएडा के सेक्टर 104 का है जहां एक एक महिला को कुछ लोकल के दबंगों द्वारा बड़ी बेरहमी से पीट दिया जाता है ये घटना 17.3.2025 की है जहां एक बिल्डर की कर्मचारी महिला को दबंग ओर उसके कुछ साथियों द्वारा सेक्टर 104 के पास बड़ी बेरहमी से पीट दिया,
वी ओ: पीड़िता प्रीति कहना है जब वो अपना बिल्डर द्वारा जमीन पर काम चल रहा था उसे देखने के लिए महिला कर्मचारी पहुंची वहां फोटो खींचने लगी और उस महिला को फोटो खींचने से दबंग भू माफिया मना करने लगा तभी पीड़िता प्रीति के द्वारा भू माफिया से लेकर कहासुनी हो गई और प्रीति को घेराव कर उसको बड़ी बेरहमी से पीटा जब पीड़िता दबंगों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर थाना 39 में तहरीर देने गई तो वहां के चौकी इंचार्ज ने तहरीर लेने से मना कर उसको भगा दिया और पीड़ित ने निकट के चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 17 तारीख से आज तक हमारी तहरीर नहीं ली गई ओर न ही मुकदमा लिखा गया पीड़िता लगातार थाने ओर चौकी के चक्कर काट रही है नहीं मिल रहा है इंसाफ पीड़िता को