पत्रकारों के लिए सीएम योगीआदित्यनाथ ने कहा कि किसी पत्रकार के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं कर्मचारी हो या अधिकारी

  • *बिग ब्रेकिंग*
    *लखीमपुर खीरी*
    🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯
    _*✍️ सुमित यादव*_

♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️
*👉🏻 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां मीडिया कर्मियों के लिए स्पष्ट किया और आश्वस्त किया किया कि वे उनके समर्थन मे है।*

*👉🏻 मीडिया की सकारात्मक भूमिका को आगे बढ़ाने में जिस भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी, हमारी सरकार आपके साथ खड़ी होगी।*

*👉🏻 मुख्यमंत्री ने यह भी बिल्कुल स्पष्ट कहा यह जरूरी नही की आप सरकार के एजेंडे के अनुसार मेडियकर्मी काम करे यानी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया पत्रकारों को उनके अधिकारो और उनकी लेखनी पर स्पष्ट समर्थन किया।*

*👉🏻 वहीं दूसरी तरफ CM योगी का ऐलान सुनकर विचार कीजिए कि मीडिया कर्मी कितने सुरक्षित है और खुद को कितना सुरक्षित महसूस कर रहे है।*

*👉🏻 आये दिन मीडिया कर्मियों पर लगातार हमले हो रहे है,धमकियां दी जा रही है,उनकी कलम तोड़ी जा रही है,फिर भी सरकार के आदेशों की लगातार कई विभागों के अधिकारी धज्जियाँ उड़ा रहे है और मीडिया कर्मियों को खबर चलाने या खबर छापने को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा है और धामियान दी जा रही,इसके अलावा पत्रकारों पर झूठे आरोप लगाए जा रहे है फिर भी विभागीय उच्च अधिकारी चुप्पी साढ़े बैठे है।*

*👉🏻 क्या CM योगी आदित्यनाथ के आदेशों की लखीमपुर जिले के विभागीय अधिकारियो द्वारा इसी तरह धज्जियाँ उड़ाई जाती रहेंगी और मीडिया कर्मियों को प्रताड़ित किया जाता रहेगा और आदेशों का लखीमपुर के धरातल पर पालन होगा या नही, प्रश्न चिन्ह बना हुआ है ?*

*👉🏻 8 वर्ष के शासनकाल में कितने पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज हुए, कितने पत्रकारों को धमकियां मिली कितने पत्रकारों को न्याय मिला ?*

*👉🏻 कितने पत्रकारों की हत्या हो चुकी है मृतक पत्रकारों के परिजनों को न्याय मिला ?*

*👉🏻 योगी सरकार जहां भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, वहीं कुछ विभागीय प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी इस नीति के विपरीत कार्य करते नजर आ रहे है।*

*👉🏻 सरकार द्वारा पारदर्शी प्रशासन और जवाबदेही पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी पत्रकारों को कार्यशैली के खिलाफ ही कार्य किया जा रहा है और पत्रकारों की कलम तोड़ी जा रही है।*

*👉🏻 ना डरे है, ना डरोगे, जितना जोर लगना है लगा लो, सत्य लिखेगे, जनता के हित मे लिखेंगे और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करेंगे।*

*👉🏻 सत्य कहो, स्पष्ट कहो, कहो ना सुंदर झूठ चाहे कोई खुश रहे चाहे जाये रूठ।*

*👉🏻 बिका हुआ पत्रकार, डरा हुआ विपक्ष, और सोई हुई जनता, तीनों काफी है देश बर्बादी करने के लिए।*

*👉🏻थक जाता हूं लेकिन रुकूंगा नहीं, जवाब देना है,कुछ इज्जतदार लोगों को।*

*👉🏻 आजकल झूठ इसलिए बिक जाता है क्योंकि सच खरीदने की हैसियत सबकी नही होती*

*👉🏻 कुछ विभागीय अधिकारी की चाटुकारिता करते पत्रकार भी नजर आ रहे है और लगातार पत्रकारों के खिलाफ ही झूठे आरोप लगवाए जा रहे है क्यूंकि चाटुकार पत्रकारों को उनसे वशूली की मोटी रकम प्राप्त होती है।*

*👉🏻 चाटुकार पत्रकारों की चाटुकारिता के चलते सच्चे और ईमानदार पत्रकार उनकी चाटुकारिता के शिकार हो जाते है और भ्रस्टाचार को जनता के समक्ष प्रस्तुत करने और खबरों के माध्यम से प्रकाशित करने पर लगातार प्रताड़ित किये जाते रहते है पर ऐसा करने पर उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जाती है और चाटुकार पत्रकार उनकी आड़ मे खुद का उल्लू सीधा करते रहते है।*

*👉🏻 न जाने कितनी जिले मे दहेज़ हत्याएं हो रही है कितने मर्डर हो रहे है कितनी धमकियां दी जा रही है किन्तु दोषियों पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है,आखिर क्यों?*

*👉🏻वहीं जिले मे स्वास्थ्य विभाग मे लगातार हो रहे भृस्टाचार व मानकविहीन चल रहे क्लिनिक क्लिनिक की खबर को चलाने पर कार्यवाही न करने के बजाय पत्रकारों पर उल्टा ही अधिकारियों द्वारा मिथ्या आरोप लगाकर पत्रकारों की छवि को धूमिल किया किया जा रहा है।*

*👉🏻CM योगी आदित्यनाथ के आदेश करने के वाबजूद भी जिले मे पत्रकार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैँ और भृष्ट अधिकारियों का शिकार होते जा रहे है।*

*👉🏻 जिले में हो रहे भ्रष्टाचार को पत्रकारों के द्वारा खबरें प्रकाशित किए जाने को लेकर प्रदेश में कहीं न कहीं किसी पत्रकार को गोली मार दी जा रही है या तो कहीं न कहीं किसी पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमले किया जा रहे हैं।*

*👉🏻 भ्रष्टाचार की खबरें प्रकाशित न हो तो पत्रकारों को भी अब फोन पर धमकियां दी जा रही है और थानो मे झूठे आरोप लगाकर एफ आई आर लिखा दी जाती है ।*

*👉🏻 जिले मे भृस्टाचार चरम पर हो गया है,कहीं तो पत्रकारों की साजिसन ट्रक से कुचलवाकर रोड दुर्घटना का नाम दे दिया जाता है,कहीं तो पत्रकारों को घेर कर गोली मार दी जाती है और ये सब उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से ही संभव हो पाता है तो अब कैसे पत्रकार सुरक्षित हुए।*

 

*👉🏻 जिले मे हो रहे व आस पास के क्षेत्रों में अत्याचार, भ्रष्टाचार, अन्याय को रोकने के लिए पत्रकार खुद की जन जोखिम मे डालकर हर संभव प्रयास करता हैं किन्तु बाद मे उसको नतीजा उसको खुद भुगतना पड़ता है और ये सब एक रची रचाई साजिश से ही कामयाब हो पाता है*

*👉🏻 अगर किसी पत्रकार द्वारा शिकायत पर ऊपर से कोई कार्यवाही की भी जाती है तो सम्बन्धित अधिकारी जिले मे साँठ -गाँठ करके खुद को निर्दोष शाबित कर खुद का पल्ला झाड़ लेते है और उल्टा ही पत्रकारों को इसका नतीजा भुगतना पड़ता है।*

*👉🏻 अगर उच्च अधिकारियो को भृस्टाचार की सूचना दी भी जाती है तो वो कार्यालय पर आकर मामले को सुलझने और बात करने का न्योता दे देते है।*

*👉🏻 इस तरह मीडिया की सोच और उनकी कलम को तोड़कर पत्रकारों का लगातार हनन किया जा रहा है।*

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें