मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड का मामला, पति की कातिल मुस्कान ने जताई वकील बनने की इच्छा
जेल में बंद मुस्कान अब करेंगी कानून की पढ़ाई, जेल प्रशासन को पत्र लिख LLB की पढ़ाई की मांग की
वकील बन खुद का केस लड़ना चाहती है मुस्कान, मुस्कान ने LLB करने की इच्छा जताई
‘मुस्कान को आभास कि उसका केस कोई नहीं लड़ेगा’, ‘जेल में मुस्कान से मिलने अभी तक कोई नहीं पहुंचा’
मुस्कान,साहिल का केस लड़ रहे है सरकारी वकील, 75 दिनों से मेरठ जेल में बंद हैं मुस्कान. प्रेमी साहिल, प्रेमी के साथ मुस्कान ने किया था पति सौरभ का कत्ल
