गौतम बुद्ध नगर में जिला अधिकारी मेधा रूपम से भाजपा नेता नवीन भाटी ने की सिस्टाचार भेंट

 

 

 

ग्रेटर नोएडा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नवीन भाटी शाहदरा ने आज गौतमबुद्ध नगर की नव नियुक्त जिलाधिकारी श्रीमती मेधा रूपम से जिला कलेक्टे्रट कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने गुलदस्ता भेंट कर उन्हें नई जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दीं।

भाजपा नेता नवीन भाटी ने जिलाधिकारी मेघा रूपम की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वह एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और संवेदनशील अधिकारी हैं, जो जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर त्वरित समाधान करने में विश्वास रखती हैं। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बतौर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उनका कार्यकाल उल्लेखनीय और ऐतिहासिक रहा है, जहां उन्होंने विकास कार्यों के साथ-साथ आमजन की समस्याओं का कुशलता से समाधान किया।

नवीन भाटी ने कहा कि जिलाधिकारी मेघा रूपम को पहले से ही गौतमबुद्ध नगर की भौगोलिक, सामाजिक व प्रशासनिक परिस्थितियों की अच्छी जानकारी है, जो जिले के विकास और कानून-व्यवस्था की बेहतरी में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में जिले में शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन होगा और आमजन को न्याय मिलेगा।

भाजपा नेता ने कहा कि ऐसे कर्मठ और जनहितकारी अधिकारियों का जिले में स्वागत और सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने आशा जताई कि जिलाधिकारी मेघा रूपम के मार्गदर्शन में गौतमबुद्ध नगर विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें