जिला न्यायालय के आदेश पर भारत सरकार की कंपनी बेसिल के दो अधिकारी समेत सात कर्मचारियों पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा नोएडा सेक्टर 62 क्षेत्र में स्थित बेसिल कंपनी में एचआर विभाग में कार्यरत उप प्रबंधक रवि शंकर ने कंपनी जनरल मैनेजर (finance)अवधेश पंडित और सुखविंदर सिंह भाटिया समेत पांच अन्य व्यक्तियों पर जाति जाति को लेकर अभद्र टिप्पणी और षड्यंत्र के तहत नौकरी से सस्पेंड करने को लेकर जिला न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है,सेक्टर 63 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, रवि शंकर का कहना है कि अवधेश पंडित जिसका बेसिल में वर्ष 2010-2011 मैं प्रबंधक वित्त के पद के लिए चयन हुआ था, भारत सरकार के नियम के तहत उनका चयन नहीं किया गया था, चयन प्रक्रिया में धांधली सामने आई थी, जब मेरे द्वारा जांच की गई और हमने रिपोर्ट सौंपी तो धाधली का खुलासा ना हो सके इसलिए मेरे साथ अवधेश पंडित और कंपनी की अन्य कर्मचारियों द्वारा जाति को लेकर अप शब्द कहे जा रहे थे और साथ ही मुझे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी, घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है, अवधेश पंडित और अन्य कर्मचारियों के चयन नियम से अलग हुआ है इसका खुलासा ना हो सके तो इन लोगों द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जा रहा था साथ ही गलत आरोप लगाकर षड्यंत्र के तहत कानून और नियम के विरुद्ध जाकर मुझे सस्पेंड कर दिया, इसके बाद मैंने न्यायालय में जाकर अपनी बात रखी है उसके बाद न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हो हुआ गई, लेकिन जो आरोपी है वह खुलेआम घूम रहे हैं मुकदमा सेक्टर 63 थाने में दर्ज हुआ था उसके बाद उसे मुकदमे को सेक्टर 58 थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है, पीडित का पुलिस से कहना है कि मुझे इन लोगों से खतरा है,आपसे आपसे विनम्र निवेदन है कि घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर मुझे न्याय दिलाया जाए।
|
जिला न्यायालय के आदेश पर भारत सरकार की कंपनी बेसिल के दो अधिकारी समेत सात कर्मचारियों पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसे भी पढे ----
वोट जरूर करें
