बहराइच स्लग – मृत अवस्था मे मिला आदमखोर भेड़िया ,,कैसरगंज के मझारा तौकली के रोहित पुरवा में मिला मृत भेड़िया एंकर – बहराइच के कैसरगंज में आतंक का पर्याय बना भेड़िया वन विभाग की टीम को मृत अवस्था मे मिला

*उत्तर प्रदेश बहराइच*

मृत अवस्था मे मिला आदमखोर भेड़िया ,,कैसरगंज के मझारा तौकली के रोहित पुरवा में मिला मृत भेड़िया

एंकर – बहराइच के कैसरगंज में आतंक का पर्याय बना भेड़िया वन विभाग की टीम को मृत अवस्था मे मिला ,,कई दिनों से ये बहराइच के कैसरगंज के मझारा तौकली इलाके में जंगली जानवरों का आतंक फैला था ,,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कल मझारा तौकली पहुचकर पीड़ितों का हाल जाना था और अधिकारियों को जल्द से जल्द इलाके को भेड़ियों की दहशत से निजात दिलाने के निर्देश दिए थे ,,डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया कि कैसरगंज के मझारा तौकली के मजरा रोहित पुरवा में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ड्रोन से भेड़िये को देखा गया ,टीमें वहां पहुँची तो एक मृत भेड़िये को वहां पाया गया ,,उसको कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ,,ये भेड़िया वही भेड़िया है जिसने आतंक मचा रखा था इसकी संभावना हो सकती है इसकी डिटेल रिपार्ट पोस्टमार्टम में मिलने की संभावना है ,उन्होंने कहा कि जानवरो के हमले में अब तक इस इलाके में 4 लोगो की मृत्यु हुई थी और 16 लोग घायल थे अब संभावना है कि इसकी संख्या आगे नही बढ़ेगी ,,

( डीएफओ बहराइच )

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें