फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
थाना अध्यक्ष अमृतपुर मोनू शाक्य पीड़ितों की नहीं सुनती फरियाद ,
थाने के पीड़ित लगाते चक्कर नहीं सुनी जाती थाने में फरियाद ,
मेड काटने पर ग्रामीण ने दबंग को रोका ,
दबंग ने ग्रामीण के साथ लाठी डंडों व धारदार हथियार से किया हमला ,
दबंग की मारपीट से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हाथ में आई गंभीर चोट ,
ग्रामीण ने चार दिन पूर्व दबंग के खिलाफ थाने में दी थी तहरीर ,
ग्रामीण ने थाना अध्यक्ष पर 4 दिन से बराबर थाने के चक्कर लगवाने का लगाया आरोप ,
थाना अध्यक्ष ने पीड़ित का नहीं कराया मेडिकल न की कार्रवाई ,
पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर चार दिन बाद कराया मेडिकल ,
थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम मुजहा का मामला