पत्रकार पर धार दार हतियार से हमला किया तो पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी को ढेर कर किया गिरफ्तार

 

थाना सेक्टर- 113 पुलिस ने एक मीडिया कर्मी के ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। इसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

 

 

 

 

Police Station Sector 113 Noida News : पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर 113 पुलिस बीती रात को नागोरी फार्म हाउस सर्फाबाद के पास चैकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक मीडिया कर्मी पर धारदार हथियार से घातक हमला करने का आरोपी वहां से गुजर रहा है। पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की, तभी एक व्यक्ति वहां से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने संदिग्ध होने पर उसे रूकने का इशारा किया, तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। उन्होंने लगाया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी है। उसकी पहचान दीपक पुत्र विनोद शर्मा निवासी ग्राम सर्फाबाद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त दीपक ने मीडिया कर्मी प्रमोद पुत्र ठकरी दत्त शर्मा निवासी ग्राम सर्फाबाद के ऊपर सोमवार की रात को उस समय चाकू से जानलेवा हमला किया जब वह अपने ऑफिस से घर लौट रहे थे। प्रमोद को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीसीपी ने बताया कि उक्त बदमाश के ऊपर पूर्व में चोरी, मादक पदार्थ बेचने, गैंगस्टर सहित विभिन्न धाराओं में 11 मुकदमे दर्ज है। यह अभी हाल ही में जेल से छूटकर आया था। उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मी प्रमोद शर्मा नवोदय टाइम्स में सीनियर फोटो जर्नलिस्ट हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें