*तेज रफ़्तार डम्पर ने मारी बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर, बाइक सवार महिला की हुई मौके मौत पति घायल*
मुरादाबाद जनपद के थाना मुंढापांडे क्षेत्र दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर उसे समय यात्रियों व क्षेत्र वासियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया जब दिल्ली से आ रहे बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार डंपर चालक ने टक्कर मार दी,
टक्कर लगने से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई और पति मामूली रूप से घायल हो गया,
आपको बताते चलने की पुष्पेंद्र पुत्र खेद्रँ सिंह निवासी मिलक शाहपुर थाना गढ़ी जिला संभल उम्र करीब 27 वर्ष अपनी पत्नी आरती को अपनी मोटर साइकिल स्प्लेंडर नंबर UP38आहे 6753 पर बैठक नोएडा से अपनी ससुराल लाडपुर का मँझरा थाना मिलक जनपद रामपुर जा रहा था,
जैसे ही प्रार्थी दलपतपुर बाजार राजेड़ा नदी के पुल पर पहुंचा ही तो पीछे से आ रहे हैं तेज रफ्तार डंपर HR58D0391 के चालक नौशाद ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर बैठी आरती डंपर की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, महिला की मौत हो जाने से पूरे परिवार में एक शौक के लहर बनी हुई है
मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रा व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए डंपर को थाने पर खड़ा कर दिया है,
हादसे से की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है,